रायपुर/भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि डॉ. कलाम ने भारत को वैज्ञानिक और सामरिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने में ऐतिहासिक योगदान दिया। रक्षा अनुसंधान के क्षेत्र में उनके नेतृत्व में भारत ने अभूतपूर्व सफलताएं हासिल कीं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “डॉ. कलाम का जीवन हर उस युवा के लिए प्रेरणा है, जो विषम परिस्थितियों में भी अपने सपनों को नहीं छोड़ता। मछुआरे के बेटे से राष्ट्रपति बनने तक की उनकी यात्रा बताती है कि ज्ञान, अनुशासन और संकल्प से हर असंभव को संभव बनाया जा सकता है।”
मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे डॉ. कलाम के जीवन से प्रेरणा लें और विज्ञान, शिक्षा तथा सेवा के माध्यम से देश को सशक्त बनाने में योगदान दें।