रायपुर/छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति को आज राष्ट्रीय स्तर पर एक और बड़ी पहचान मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में बिलासपुर जिले के बिल्हा की महिलाओं के नवाचार की सराहना की। उन्होंने कहा, “बिल्हा की महिलाओं को वेस्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई और उन्होंने मिलकर शहर की तस्वीर बदल डाली।”

इस उल्लेख पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हर छत्तीसगढ़वासी के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा बिल्हा की मातृशक्ति का जिक्र किया जाना, छत्तीसगढ़ की स्वच्छता यात्रा में एक प्रेरणादायक मील का पत्थर है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस वर्ष स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। राष्ट्रपति द्वारा नगर पंचायत बिल्हा, नगर निगम रायपुर समेत राज्य के सात शहरों को सम्मानित किया गया है, जो सभी नगरीय निकायों, स्वच्छता दीदियों और जनसहभागिता की सफलता है।

उन्होंने यह भी दोहराया कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुंचाने और मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।
मुख्यमंत्री निवास में आज संगठन पदाधिकारियों के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम का श्रवण किया गया। इस दौरान श्री विकास मरकाम, श्री नवीन मार्कण्डेय, श्री अमित चिमनानी, श्रीमती हर्षिता पांडे, श्री अमित साहू सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।