रायपुर/राजधानी रायपुर में इस बार भव्य कावड़ यात्रा होने जा रही है। रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में 3 अगस्त को विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियों की जानकारी आज उन्होंने प्रेस वार्ता में दी।

राजेश मूणत ने कहा कि यह आयोजन किसी दल विशेष का नहीं बल्कि पूरे रायपुर और प्रदेश के सनातन धर्म प्रेमियों की श्रद्धा का पर्व है। कावड़ यात्रा गुढ़ियारी हनुमान मंदिर से शुरू होकर हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर तक जाएगी, जहां श्रद्धालु 7 नदियों के पवित्र जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।

यात्रा की भव्यता इस बार कई गुना बढ़ाई गई है। दिल्ली से महाकाल अघोरी झांकी, केरल का ट्रेडिशनल बैंड, कथकली, स्केटिंग रंगोली कलाकार, उत्तर प्रदेश से मां काली की जीवंत झांकी, उड़ीसा के संबलपुरी कलाकार, पंथी और राउत नाचा जैसे लोकनृत्य, कुल 101 मंचों से पुष्पवर्षा और स्वागत – सब कुछ इस धार्मिक यात्रा को अविस्मरणीय बनाने वाला है।

मूणत ने स्पष्ट किया कि यह एक गैर-राजनीतिक आयोजन है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि और साधु-संत उपस्थित रहेंगे। उन्होंने रायपुर के सभी सनातन धर्म प्रेमियों से यात्रा में शामिल होने की अपील की।
कावड़ यात्रा का शुभारंभ सुबह 9:30 बजे गुढ़ियारी हनुमान मंदिर से होगा, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए हटकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।
मुख्य आकर्षण:
दिल्ली से अघोरी महाकाल झांकी
केरल की फ्लावर गर्ल्स और कथकली
उत्तर प्रदेश की जीवंत मां काली झांकी
उड़ीसा के बाहुबली शैली में संबलपुरी कलाकार
छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां
स्केटिंग रंगोली और आतिशबाजी
राजेश मूणत ने कहा – “यह शिवभक्ति, सामाजिक समरसता और नगर की संस्कृति का उत्सव है। हम सभी शिवभक्तों से आग्रह करते हैं कि आकर इस आध्यात्मिक उत्सव का हिस्सा बनें।”