रायपुर/उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर #HarGharTiranga अभियान से जुड़ते हुए अपने रायपुर आवास पर तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने आज़ादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता दर्ज कराई और प्रदेशवासियों से इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होने की अपील की।



विजय शर्मा ने कहा कि “हर घर तिरंगा” न सिर्फ हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है, बल्कि यह स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि भी है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने घरों पर तिरंगा लगाएं, तिरंगे के साथ फोटो साझा करें और #HarGharTiranga अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं।