रायपुर/रायपुर जिले के सुंदर नगर स्थित कृष्णा किड्स एकेडमी में कार्यरत एक शिक्षिका द्वारा 6 वर्षीय छात्रा को अगरबत्ती से जलाने की घटना सामने आई है। इस अमानवीय कृत्य पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गंभीर संज्ञान लिया है।
आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने कहा कि,
आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि पीड़िता को न्याय मिले। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। यह घटना बाल अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है और बच्चों की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है।”
बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005 की धारा 13 (ज) एवं 14 के अंतर्गत आयोग ने इस मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है।
आयोग ने निर्देश दिए हैं कि विद्यालय प्रबंधन एवं जांच एजेंसी अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। साथ ही पीड़िता के माता-पिता को भी निर्धारित तिथि पर आयोग कार्यालय रायपुर में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

