रायपुर/प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजधानी स्थित राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हाल ही में समोदा और गुल्लू क्षेत्रों में हुई गायों की मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाए।
बैज ने बताया कि पिछले तीन दिनों में राजधानी के आसपास तीन गांवों में 40 गायों की मौत हुई है। कांग्रेस द्वारा गठित जांच कमेटी ने समोदा, खरोरा और गुल्लू में निरीक्षण किया, जिसमें पाया गया कि इन गायों की मौत भूख के कारण हुई।

उन्होंने कहा, “बीजेपी केवल गौ माता के नाम पर राजनीति कर रही है। इस सरकार में हालात और भी बदतर हो गए हैं। अब तक 2500 गायों की मौत हो चुकी है, जिसमें भूख, रोड एक्सीडेंट और जहरीले पदार्थ खाने से हुई मौतें शामिल हैं। केवल रोड एक्सीडेंट से 800 से अधिक गायें, भूख से 1200 से अधिक, और जहरीले पदार्थ खाने से 200 से अधिक गायें मरी हैं।”
बैज ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए गौठानों को बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया, और प्रदेश में 5 लाख गाय इस सरकार के कार्यकाल में गायब हो गई हैं। साथ ही उन्होंने गायों की तस्करी का भी आरोप लगाया।
बैज ने इस दौरान देश में बीफ़ निर्यात में वृद्धि का जिक्र करते हुए बीजेपी सरकार पर सख्त टिप्पणी की।

