रायपुर/पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर केंद्र सरकार और ईडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बघेल ने कहा कि ईडी अब जांच एजेंसी नहीं रही, बल्कि पूरी तरह से “गुंडागर्दी” पर उतर आई है।
बघेल का कहना है कि पहले व्यापारियों के यहाँ छापेमारी की जाती है, फिर उन्हें पूछताछ के नाम पर बुलाया जाता है। आरोप है कि पूछताछ के दौरान रॉड से पीटकर उनसे नेताओं के नाम लेने का दबाव बनाया जाता है। बघेल ने दावा किया कि व्यापारी हेमंत चंद्राकर को ईडी के एक अधिकारी ने बेरहमी से पीटा और माँ-बहन की गालियाँ दीं।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1972911158622347342?t=wHEjUet3r3m4exSmn5bH0Q&s=19
पूर्व सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि पीड़ित जब पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुँचे तो पुलिस न तो अपराध दर्ज कर रही है और न ही मेडिकल परीक्षण करवा रही है। निजी अस्पताल इलाज करने को तैयार थे, लेकिन रिपोर्ट देने से मना कर रहे थे।
बघेल ने चेतावनी देते हुए कहा—
“सिटी कोतवाली रायपुर और छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी समझ लें, कानून के अनुसार काम न करने वालों के नाम जनता याद रखेगी। कमलछाप बिल्ला लगाकर ईडी के डर से काम करोगे तो प्रदेश की जनता सब दर्ज कर रही है।”

