रायपुर/पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता ननकी राम कंवर आज कोरबा कलेक्टर के खिलाफ धरना देने राजधानी रायपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना देने जा रहे ननकी राम कंवर को पुलिस ने एम्स के पास स्थित एक भवन में रोक लिया।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ननकी राम कंवर ने कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर सरकार को पत्र लिखा था। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने रायपुर में धरना देने का ऐलान किया था।