रायपुर/राजधानी रायपुर से लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार इलाके में अज्ञात बदमाशों ने सराफा व्यापारी के घर में घुसकर करीब 86 किलो चांदी के जेवरात लूट लिए। चांदी की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
घटना शुक्रवार देर रात करीब सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले व्यापारी को बंधक बनाया, उसके हाथ-पैर बांधकर बेहोश कर दिया, और फिर तिजोरी से चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज खंगालने में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने वारदात से पहले पूरी रेकी की थी और एक सोची-समझी योजना के तहत इस बड़ी लूट को अंजाम दिया गया है।
सराफा बाजार में हड़कंप, व्यापारियों में दहशत
इस सनसनीखेज लूट की खबर फैलते ही सराफा बाजार में हड़कंप मच गया। व्यापारियों में दहशत का माहौल है और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।
वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस आसपास के इलाकों में CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान और भागने के रास्ते का सुराग मिल सके।