रायपुर/गुढ़ियारी के अवधपुरी मैदान में आयोजित बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री की श्रीहनुमंत कथा का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी पत्नी कौशल्य साय के साथ पहुंचे। कथा स्थल पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही।
कथा के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही गौमाता को ‘राज्य माता’ का दर्जा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “महाराष्ट्र में गाय को गौमाता का दर्जा दिया गया है, उसी तरह हम भी छत्तीसगढ़ में गाय को ‘राज्य माता’ का दर्जा देंगे।”
उन्होंने कथा के दौरान पं. धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिए गए सुझाव का उल्लेख करते हुए कहा कि तहसील स्तर पर 5-5 हजार गायों के लिए गोठान बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन है और इस पर कैबिनेट में चर्चा की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गौसेवा और संरक्षण भारतीय संस्कृति की आत्मा है। सरकार का उद्देश्य है कि हर गांव और हर गोठान में गायों के पालन-पोषण और सुरक्षा के लिए ठोस व्यवस्था की जाए।

