रायपुर/पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर रवाना हुए, जहां वे AICC के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। लेकिन दिल्ली जाने से पहले उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार और रायपुर में चल रही कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस पर जमकर निशाना साधा।
कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस पर तीखा वार
भूपेश बघेल ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस में सरकार ने खुद स्वीकार किया कि रेत चोरी हो रही है और उसे रोकने में वे नाकाम रहे हैं। बघेल ने तंज कसते हुए कहा—
“रेत चोरी का जिम्मेदार विभाग मुख्यमंत्री के पास है, जो उनसे संभल नहीं रहा। सरकार के पास कोई ठोस विषय नहीं है, इसलिए दो दिन में कॉन्फ्रेंस निपटा दिया।”उन्होंने आगे कहा कि सरकार अब विषयविहीन बैठकों के जरिए अपनी नाकामी को छिपाने की कोशिश कर रही है।
धान खरीदी को लेकर सरकार पर सवाल
पूर्व सीएम ने धान खरीदी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पिछले साल का धान आज तक नहीं उठा, और सरकार को यह बताना चाहिए कि “कितना धान बिका है और कितना DO काटा गया है?”बघेल ने कहा—“सरकार ने खुद नियम बदल दिए। जो धान 72 घंटे में उठ जाना चाहिए था, अब उसे 3 महीने तक रोक दिया गया है। अब उसमें कलेक्टर क्या कर सकता है? क्या कलेक्टर अपने सिर पर धान लादकर ले जाएगा?”उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार में एक कलेक्टर का ट्रांसफर करने की भी हिम्मत नहीं है।
डीएफओ को शामिल करने पर भी कसा तंज
एसपी कॉन्फ्रेंस में डीएफओ को शामिल करने पर भी भूपेश बघेल ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा—“रेत से इनका पेट नहीं भरा, अब जंगल की ओर जा रहे हैं।”
कोल घोटाला मामले में हाईकमान को देंगे जानकारी
भूपेश बघेल ने कोल घोटाला मामले में धारा 164 के उल्लंघन को लेकर कहा कि वे इस पूरे मामले की जानकारी कांग्रेस हाईकमान को देंगे।उन्होंने कहा कि “अधिकारियों और न्यायालय के सांठगांठ से जो कुछ हुआ है, उसकी जानकारी वरिष्ठ नेताओं को दी जाएगी।”

