रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बल लगातार सफलता प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प अवश्य पूरा होगा और 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूर्ण अंत हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और जनता के सहयोग से बस्तर सहित पूरे प्रदेश में अब शांति और विकास की दिशा में ठोस परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सरकार की प्राथमिकता नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेज गति देना और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ना है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर ऐसी रणनीति पर काम कर रही हैं, जिससे नक्सलवाद जैसी समस्या का स्थायी समाधान संभव हो सके।

