रायपुर/छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपने आखिरी दौर में है। लगातार नक्सली संगठन टूट रहे हैं और बड़े कमांडर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। हाल ही में नक्सली कमांडर सोनू दादा और प्रभाकर समेत कई बड़े नक्सलियों ने हथियार डाल दिए थे। वहीं अब अगले 15 घंटे में जगदलपुर में नक्सलियों का मेगा सरेंडर कार्यक्रम होने जा रहा है।
गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान
गृह मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि कल जगदलपुर में नक्सलियों का ‘मेगा सरेंडर’ कार्यक्रम होगा, जिसमें बड़ी संख्या में नक्सली मुख्यधारा में लौटेंगे। उन्होंने कहा लाल कालीन बिछाकर उनका स्वागत करेंगे। जो नक्सल रास्ता छोड़कर समाज में लौटना चाहते हैं, सरकार उनका स्वागत करती है।”
25 लाख का इनामी वासुदेव समेत 140 से ज्यादा नक्सली होंगे शामिल
सूत्रों के मुताबिक, कल होने वाले सरेंडर कार्यक्रम में 25 लाख का इनामी नक्सली वासुदेव समेत 140 से ज्यादा नक्सली हथियार डालने जा रहे हैं। इसमें नक्सल संगठन के दो सीसी मेंबर (सेंट्रल कमिटी सदस्य) भी शामिल होंगे।

