रायपुर/छत्तीसगढ़ की सियासत में दिवाली से पहले पटाखे फूटने लगे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “सरकार में कोई एटम बम नहीं, सिर्फ फुस्सी बम हैं।”
दीपक बैज ने कहा कि “दिल्ली का रिमोट भी इस सरकार को नहीं फोड़ पा रहा है।” उन्होंने भाजपा नेताओं पर व्यंग्य करते हुए कहा कि “श्याम बिहारी मिर्ची पटाखा हैं, जबकि कई नेता टिकली पटाखा की तरह हैं, जो कुछ देर के लिए चमकते हैं और फिर बुझ जाते हैं।”
दिवाली के मौके पर दीपक बैज के इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।

