रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को न्यू शांति नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण सुना। इस दौरान भाजपा के प्रदेश, जिला एवं मंडल पदाधिकारी, महामंत्री, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित गार्बेज कैफे का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि यहां लोग आधा किलो कचरा देकर नाश्ता और एक किलो कचरा देकर दिन या रात का भोजन प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने इसे स्वच्छता और जनभागीदारी का प्रेरक उदाहरण बताया।
‘मन की बात’ सुनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
“हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं। उन्होंने अपने कार्यक्रम में कई बार छत्तीसगढ़ का जिक्र किया है। आज फिर उन्होंने अंबिकापुर नगर निगम की स्वच्छता पहल का उल्लेख कर राज्य का गौरव बढ़ाया है।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई का भी जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि राज्य में देशी स्वान (डॉग स्क्वाड) की मदद से नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर गाड़े गए बमों का सफलतापूर्वक पता लगाया जा रहा है।

