रायपुर/छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर फाइव स्टार सुविधाओं के इंतजाम में सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, जबकि प्रदेश के गरीब मरीजों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और जांच की सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं।
दीपक बैज ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सरकारी अस्पतालों में जो मुफ्त जांच सुविधाएं शुरू की थीं, उन्हें मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मेकाहारा) में मरीजों से एमआरआई और सीटी स्कैन जैसी जांचों के लिए मोटी फीस वसूली जा रही है। आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद मरीजों को जांच के लिए भर्ती होना पड़ रहा है, जबकि ओपीडी में आने वाले मरीजों को निजी लैब में भेजा जा रहा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि “सरकारी अस्पताल भगवान भरोसे चल रहे हैं। पिछले कई हफ्तों से दवाइयां और इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं हैं। टिटनेस, एंटी रैबीज, दर्द निवारक जैसी जरूरी दवाएं और जीवन रक्षक इंजेक्शन तक खत्म हो गए हैं।”
उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर के 16 अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटरों में भी दवाइयों और इंजेक्शनों की भारी कमी है। उन्होंने सवाल उठाया कि “जब राजधानी के अस्पतालों में यह हाल है, तो दूरस्थ इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति कैसी होगी, इसकी कल्पना की जा सकती है।”
दीपक बैज ने कहा कि यह सब बताता है कि साय सरकार की प्राथमिकता जनता का स्वास्थ्य नहीं, बल्कि दिखावा और उत्सव मनाना है। “सरकार गरीबों के इलाज पर खर्च कम करके कार्यक्रमों और मंच सजावट में करोड़ों उड़ा रही है,” उन्होंने कहा।

