जशपुर/जशपुर जिले के युवाओं ने हिमाचल प्रदेश में आयोजित ट्राइबल अल्पाइन एक्सपीडिशन हिमालय 2025 में भाग लेकर 5350 मीटर की ऊंचाई तक सफल आरोहण किया और प्रदेश का मान बढ़ाया। इस दौरान युवाओं ने ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग और आइस क्लाइंबिंग जैसी चुनौतीपूर्ण गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय में पर्वतारोहियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं के साहस, अनुशासन और अदम्य इच्छाशक्ति की सराहना करते हुए कहा कि जशपुर के युवाओं ने यह साबित किया है कि लगन और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस उपलब्धि से प्रदेश के आदिवासी युवाओं में एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति नई प्रेरणा जगी है। यह दल जिला प्रशासन, जशपुर के सहयोग से सितंबर में अभियान पर रवाना हुआ था। युवाओं ने शासन-प्रशासन के सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि इस अनुभव से अन्य युवा भी साहसिक खेलों की ओर आकर्षित होंगे।

