रायपुर/राष्ट्रीय एकता दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देवेंद्र नगर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि “विविधता में एकता ही भारत की असली ताकत है, सरदार पटेल ने अपने साहस और दूरदृष्टि से अखंड भारत की नींव रखी।”

मुख्यमंत्री ने ‘एकता दौड़’ में बच्चों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ भाग लिया और सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करना हम सबका कर्तव्य है।


कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव, पुरंदर मिश्रा और प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

