रायपुर/छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लंबे इंतजार के बाद अब जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी होने वाली है। संगठन सृजन अभियान के बीच दिल्ली में हुई अहम बैठक में जिलाध्यक्षों के नामों पर अंतिम मुहर लग गई है। सूत्रों के मुताबिक कई जिलों में नए चेहरों को मौका मिला है, जिससे पुराने दावेदारों में बेचैनी बढ़ गई है।
दिल्ली में राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक
जानकारी के अनुसार, दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्षों के नामों पर चर्चा और अंतिम निर्णय हुआ। बैठक में सचिन पायलट, केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, टी.एस. सिंहदेव, चरणदास महंत और दीपक बैज सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
कई जिलों में बदल सकते हैं अध्यक्ष, नए चेहरों की एंट्री
संगठन के सूत्रों का कहना है कि इस बार कई जिलों में नए चेहरों को जिम्मेदारी दी जा सकती है। पार्टी जल्द ही लिस्ट जारी करने वाली है। बताया जा रहा है कि नए जिलाध्यक्षों को दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा और वे राहुल गांधी से मुलाकात भी करेंगे। पार्टी हर छह महीने में उनके कामकाज का मूल्यांकन करेगी।
सर्वे रिपोर्ट के आधार पर हुआ चयन
कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों के चयन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे। इसके अलावा दिल्ली से आई एक विशेष टीम ने भी जिलों में सर्वे किया। उसी रिपोर्ट के आधार पर नाम तय किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक जिन जिलों में संगठन कमजोर पाया गया, वहां बदलाव की संभावना ज्यादा है।

