रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हुआ। लाल खदान स्टेशन के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गई। हादसे की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए और एक-दूसरे पर चढ़ गए। इस हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटना गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच, यानी बिलासपुर स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर दूर हुई है। हादसे में 2 से 8 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। सूचना मिलते ही रेलवे की रेस्क्यू टीम, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और बचाव अभियान शुरू कर दिया।
हादसे के बाद हावड़ा रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय टीम गठित की जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

