रायपुर/प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण (SIR) की शुरुआत से पहले भाजपा ने कल कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश मौजूद रहेंगे।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और सभी जिलों के अध्यक्ष इसमें शामिल होंगे।
बैठक का उद्देश्य SIR से जुड़ी प्रक्रिया, नियम और जनता को मिलने वाली सहायता के तौर-तरीकों पर चर्चा करना है। पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची में सुधार और जांच के दौरान जनता की मदद के निर्देश दिए जाएंगे।बताया जा रहा है कि इस मौके पर कांग्रेस की नीतियों और रणनीति का राजनीतिक जवाब तय करने पर भी चर्चा होगी।

