रायपुर/छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के महा-शुद्धिकरण अभियान ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR)’ को लेकर सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।
रायपुर सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “अगर SIR ईमानदारी से हुआ, तो रायपुर से करीब एक लाख फर्जी वोटर हट जाएंगे। कई लोग गांव लौट चुके हैं, कुछ का निधन हो चुका है, तो कुछ का पता ही बदल गया है। फर्जी नाम हटेंगे और नए मतदान केंद्र बनेंगे।”
बृजमोहन ने इसे “लोकतंत्र की सफाई” करार दिया।
कांग्रेस का पलटवार
इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “बृजमोहन जी ने खुद कबूल किया कि रायपुर में एक लाख फर्जी वोटर हैं! यही तो हम सालों से कह रहे थे। अब भाजपा की पोल खुल गई है।”
दीपक बैज ने आगे बताया कि कांग्रेस ने राज्यभर में 400 टीमें बनाने का फैसला लिया है, जो हर जिले में SIR प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेंगी। उन्होंने कहा, “एक महीने की समयसीमा काफी नहीं है, हम हाईकमान से और वक्त मांगेंगे।”

