रायपुर/छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर सुरक्षा बलों का लगातार दबदबा बढ़ रहा है। एक ओर बड़े नक्सली सरेंडर कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं, तो दूसरी ओर सरकार अब नक्सलियों तक सीधे संवाद की पहल कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सुकमा जिले के पूवर्ती गांव पहुंचे — जो कुख्यात नक्सल कमांडर हिडमा का पैतृक गांव है।
डिप्टी CM विजय शर्मा ने यहां हिडमा की मां से मुलाकात की और उनके साथ भोजन भी किया। उन्होंने अपील की कि वह अपने बेटे को आत्मसमर्पण के लिए कहें।विजय शर्मा ने कहा, “अब वक्त बहुत कम है, हिडमा को जल्द से जल्द सरेंडर कर मुख्यधारा में लौटना चाहिए।”
बताया जाता है कि हिडमा की मां से बातचीत के दौरान डिप्टी CM ने उन्हें विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में बस्तर संभाग में सैकड़ों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। वहीं, कई मोर्चों पर लगातार सफल ऑपरेशन के चलते नक्सली संगठन अब कमजोर पड़ने लगे हैं।प्रदेश में ‘लाल आतंक’ के खत्म होने की दिशा में यह मुलाकात एक प्रतीकात्मक लेकिन अहम कदम मानी जा रही है।

