रायपुर/बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद राजनीति फिर गर्मा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं।
बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त को “बिहार चुनाव में जीत की बधाई”। उन्होंने तंज कसते हुए दावा किया कि चुनाव आयोग ने “बहुत मेहनत की है”, जिसमें 64 लाख मतदाताओं के नाम काटे गए, 16 लाख नए मतदाताओं ने आवेदन किया और 21 लाख नए नाम जोड़ दिए गए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने इन आंकड़ों के आधार पर चुनाव आयोग पर बड़े स्तर की अनियमितता के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “धांधली पर धांधली… बेहिसाब धांधली। भाजपा को आपसे अच्छा सहयोगी नहीं मिल सकता।”

