रायपुर/छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर बड़ी मुठभेड़ हुई है। शुरुआती जानकारी में दावा किया जा रहा है कि 1 करोड़ का इनामी और कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड—नक्सली कमांडर हिडमा ढेर हो गया है। मौके से 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।
इस बीच डिप्टी CM और गृह मंत्री विजय शर्मा का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा—
“हिडमा के न्यूट्रलाइज होने की सूचना है, लेकिन कन्फर्मेशन अभी बाकी है। तकनीकी आधार पर पहचान की प्रक्रिया चल रही है।”
विजय शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई आंध्र प्रदेश पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने की है।
उन्होंने याद दिलाया कि सरकार ने कई बार हिडमा को मुख्यधारा में लौटने का मौका दिया था। कुछ दिन पहले ही वह हिडमा के गांव पूवर्ती पहुंचे थे, उसकी मां से मुलाकात कर पुनर्वास का आग्रह भी किया था।
डिप्टी CM ने दोहराया—
“31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य है। भटके हुए युवाओं से अपील है कि मुख्यधारा में लौटें।”

