रायपुर/छत्तीसगढ़–आंध्र प्रदेश सीमा पर सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शीर्ष नक्सली कमांडर और सीसी मेंबर माडवी हिड़मा सहित छह नक्सलियों को मार गिराया। यह ऑपरेशन नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए जवानों के साहस को नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “हिड़मा का खात्मा सिर्फ एक ऑपरेशन की सफलता नहीं, बल्कि बस्तर में शांति के नए युग की शुरुआत है।”
हिड़मा लंबे समय से बस्तर में कई बड़ी नक्सली घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा है। उसके मारे जाने को नक्सल नेटवर्क पर बड़ी चोट माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले महीनों में सैकड़ों नक्सलियों के आत्मसमर्पण, टॉप कैडर की गिरफ्तारियाँ और लगातार सफल ऑपरेशन्स से साफ है कि नक्सलवाद अब कमजोर पड़ रहा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में चल रही संयुक्त रणनीति का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार मार्च 2026 तक देश को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में तेज़ी से काम कर रही है।

