रायपुर/भाजपा विधायक सुनील सोनी को एक फ़ोन कॉल के जरिए ठगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताया और दावा किया कि विधायक का मोबाइल नंबर पहलगाम आतंकी हमले में ट्रेस हुआ है। कॉलर ने यह भी कहा कि उनके नंबर से हमले से जुड़े फोन कॉल किए गए हैं।
विधायक को डराने और जानकारी निकालने की कोशिश
कथित ‘IB अधिकारी’ ने इस आधार पर विधायक को डराने, दबाव बनाने और निजी जानकारी हासिल करने की कोशिश की। लेकिन बातचीत के दौरान संदेह होने पर विधायक सुनील सोनी ने तुरंत इसकी जानकारी SSP को दी।
साइबर सेल की टेक्निकल जांच शुरू
शिकायत मिलते ही पुलिस और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।पहली नजर में यह मामला फिशिंग स्कैम या ठगी से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें अपराधी खुद को सुरक्षा एजेंसियों का अधिकारी बताकर लोगों को डराते हैं।
ऐसे कॉल से सतर्क रहने की अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सुरक्षा एजेंसी या सरकारी विभाग के नाम पर आने वाले किसी भी संदिग्ध कॉल पर OTP, बैंक डिटेल, निजी जानकारी साझा न करें और तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।

