रायपुर/राजधानी में आयोजित 60वें अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन रहा। सुबह करीब 8:25 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी IIM नवा रायपुर पहुंचे, जहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख और देशभर के पुलिस महानिदेशक मौजूद थे। पीएम के आगमन के बाद दूसरे दिन की कार्यवाही का औपचारिक शुभारंभ हुआ।
PM के सामने राज्यों के DGP ने दी प्रेज़ेंटेशन
दूसरे दिन प्रधानमंत्री के सामने चार महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए। इनमें
वामपंथी उग्रवाद,
आतंकवाद-निरोध,
आपदा प्रबंधन,
महिला सुरक्षा,
और पुलिसिंग में फोरेंसिक साइंस व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग जैसे विषय शामिल थे।
इन सत्रों में विभिन्न राज्यों के DGP ने अपनी-अपनी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की, जिनमें मध्यप्रदेश के DGP कैलाश मकवाना और छत्तीसगढ़ के DGP अरुण देव गौतम भी शामिल रहे।
छत्तीसगढ़ DGP ने बस्तर में माओवाद विरोधी अभियान पर दी विस्तृत जानकारी
छत्तीसगढ़ DGP अरुण देव गौतम ने राज्य की कानून व्यवस्था, विशेषकर बस्तर में चल रहे माओवाद विरोधी अभियान, उस पर की गई कार्रवाइयों और आगे की रणनीति की विस्तृत जानकारी दी।माओवाद के 31 मार्च 2026 तक पूर्ण उन्मूलन के लक्ष्य और उससे जुड़ी रणनीतिक तैयारी पर भी चर्चा की गई।
नक्सलवाद पर अंतिम रणनीति तैयार
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि केंद्र सरकार का लक्ष्य देश से नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पहले ही संकेत दे चुके हैं कि अब अभियान अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसी दिशा में आज विस्तृत समीक्षा व रणनीति पर मंथन हुआ

