रायपुर/लोक भवन में कल मुख्यमंत्री की पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सौजन्य मुलाकात हुई। इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास, सुशासन और भविष्य की नीति दिशा पर विस्तृत चर्चा हुई। कोविंद ने राज्य की प्रगति को महत्वपूर्ण बताते हुए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की सरलता, दूरदृष्टि और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण सदैव प्रेरणा देता है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और पूर्व राज्यपाल रमेश बैस भी उपस्थित थे, जिससे संवाद और अधिक सार्थक बना।
सरकार ने पुनः स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ विजन 2047 के लक्ष्य की ओर राज्य दृढ़ता और योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है।

