रायपुर/अमित बघेल की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमित बघेल ने विभिन्न धर्मों और सम्प्रदायों के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिस पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि पुलिस ने विधि अनुसार कार्रवाई करते हुए आज उन्हें गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी तरह की भड़काऊ बयानबाजी और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगी।

