दिल्ली/विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ की शिल्पकार हीराबाई झरेका बघेल को धातुकला में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।
हीराबाई झरेका बघेल छत्तीसगढ़ की पारंपरिक धातुकला को नई पहचान देने वाली प्रमुख शिल्पकारों में से हैं। उनके काम की मौलिकता, सूक्ष्मता और परंपरागत कला के संरक्षण के लिए उन्हें यह राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि मिली है।
कार्यक्रम में देशभर के शिल्पकारों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ में इस उपलब्धि को लेकर कला जगत और स्थानीय समुदाय में खुशी का माहौल है।

