रायपुर मुख्यमंत्री निवास में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना–फेस 2’ का वर्चुअल शुभारंभ किया। योजना के दूसरे चरण की शुरुआत के साथ अब प्रदेश के सुदूर आदिवासी इलाकों में आवागमन, शिक्षा और रोजगार के नए अवसर और अधिक सुगम होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण और आदिवासी समुदायों तक बेहतर परिवहन सुविधाएँ पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है। योजना से उन क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों, युवाओं, किसानों और कामकाजी लोगों को नियमित और सुरक्षित बस सेवा उपलब्ध होगी, जो अब तक परिवहन सुविधाओं से वंचित थे।
सरकार का मानना है कि यह सेवा न सिर्फ बेहतर कनेक्टिविटी देगी, बल्कि गांवों को मुख्य बाजार, शिक्षण संस्थानों और स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़कर सामाजिक-आर्थिक विकास को भी गति देगी।
योजना के तहत फेस 2 में नए रूट निर्धारित किए गए हैं, जिन पर जल्द ही बस संचालन शुरू होगा।

