रायपुर/विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सरकार की नीतियों और हालिया घटनाओं पर गंभीर चर्चा हुई।

मुख्य निर्णय व मुद्दे
विजन @2047 पर सरकार द्वारा लाए प्रस्ताव का कांग्रेस विधायक दल करेगा बहिष्कार।
धान खरीदी में व्यापक कुप्रबंधन, अवैध वसूली और किसानों को हो रही हानि पर चिंता।
कलेक्टर गाइडलाइन दर बढ़ाने के निर्णय का विरोध।
संवैधानिक पदाधिकारियों द्वारा प्रक्रिया के अतिक्रमण का मुद्दा।
खाद्य एवं वन विभाग में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर चर्चा।
लगातार हो रही औद्योगिक दुर्घटनाओं और बढ़ते प्रदूषण पर सरकार की विफलता।
स्कूल शिक्षा विभाग में नियम विरुद्ध स्पेशल एजुकेटर भर्ती पर सवाल।
उच्च शिक्षण संस्थानों की गिरती रैंकिंग पर चिंता।
दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में 21 वर्षों से लंबित व्याख्याता भर्ती का मुद्दा।
प्रदेश की कानून-व्यवस्था और बिगड़ते हालात पर चर्चा।
बागबाहरा के किसान मनबोध गाड़ा की आत्महत्या को सरकार की नीतियों की विफलता बताया।
उपस्थित सदस्य
डॉ. चरणदास महंत, दीपक बैज, भूपेश बघेल सहित कांग्रेस विधायक दल के सभी वरिष्ठ विधायकों, पीसीसी पदाधिकारियों और प्रवक्ताओं ने बैठक में भाग लिया।

