जगदलपुर/केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान किया है। जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक 2025 के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि दिसंबर 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का पूरी तरह अंत कर दिया जाएगा।
अमित शाह ने मंच से स्पष्ट शब्दों में कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की नीति अब सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि समाप्ति की ओर बढ़ रही है। उन्होंने ‘लाल आतंक’ के THE END की डेडलाइन दोहराते हुए कहा कि अगली बार जब वे बस्तर ओलंपिक में आएंगे, तब देश नक्सलवाद से मुक्त होगा।
‘2026 में आऊंगा तो लाल आतंक इतिहास बन चुका होगा’
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा—
“मैं 2024 में भी बस्तर आया था, 2025 में भी आया हूं और 2026 में भी आऊंगा। लेकिन जब नवंबर-दिसंबर 2026 में बस्तर ओलंपिक में शामिल होने आऊंगा, तब पूरे भारत से नक्सलवाद समाप्त हो चुका होगा।”
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के साहस, सरकार की स्पष्ट नीति और बस्तर के युवाओं की भागीदारी से अब नक्सलवाद की जड़ें कमजोर हो चुकी हैं।
बस्तर ओलंपिक को बताया बदलाव का प्रतीक
अमित शाह ने बस्तर ओलंपिक को सिर्फ खेल आयोजन नहीं, बल्कि बस्तर के बदलते भविष्य का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि आज बस्तर बंदूक नहीं, बल्कि खेल, विकास और अवसरों की पहचान बन रहा है।
गृह मंत्री ने सुरक्षा बलों, राज्य सरकार और स्थानीय जनता की सराहना करते हुए कहा कि बस्तर में शांति और विकास का रास्ता अब तेजी से आगे बढ़ रहा है।

