रायपुर/छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार ने मंगलवार को 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस सूची में कई जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं। सरगुजा कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) का प्रबंध संचालक बनाया गया है।
जानिए किन अधिकारियों की कहां हुई तैनाती—
भोसकर विलास संदीपान — अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
रणबीर शर्मा — प्रबंध संचालक, एनएचएम
अजीत वसंत — कलेक्टर, सरगुजा
कुणाल दुदावत — कलेक्टर, कोरबा
देवेश कुमार ध्रुव — कलेक्टर, दंतेवाड़ा
प्रतिष्ठा ममगाई — कलेक्टर, बेमेतरा
नम्रता जैन — कलेक्टर, नारायणपुर
अमित कुमार — कलेक्टर, सुकमा
प्रकाश कुमार सर्वे — आयुक्त, नगर पालिका निगम, बिलासपुर
गजेन्द्र सिंह ठाकुर — मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, धमतरी
रोमा श्रीवास्तव — उप सचिव, मंत्रालय
लगातार हो रहे हैं प्रशासनिक बदलाव
छत्तीसगढ़ में बीते कुछ महीनों से लगातार प्रशासनिक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इससे पहले नवंबर के अंतिम सप्ताह में 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। वहीं, एक सप्ताह पहले विभिन्न विभागों के 38 अधिकारियों की पदस्थापना में भी बदलाव हुआ था। माना जा रहा है कि सरकार प्रशासनिक कसावट और कामकाज में तेजी लाने के उद्देश्य से यह कदम उठा रही है।

