रायपुर/आज छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. चरणदास महंत के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने “सत्यमेव जयते” की तख्तियां लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यंग इंडियन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई कार्रवाई पूरी तरह गैरकानूनी और दुर्भावना से प्रेरित थी, जिसे अब माननीय अदालत के फैसले ने बेनकाब कर दिया है।
कांग्रेस का कहना है कि अदालत ने स्पष्ट रूप से माना है कि यंग इंडियन मामले में ED का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं बनता था। बिना FIR के की गई जांच को अदालत ने अवैध करार दिया है, जिससे यह साबित होता है कि पूरा मामला राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित था।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पिछले एक दशक से देश के मुख्य विपक्षी दल के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई को उन्होंने लोकतंत्र पर हमला बताया।
कांग्रेस ने यह भी दोहराया कि इस मामले में न तो मनी लॉन्ड्रिंग का कोई प्रमाण है, न ही अपराध से अर्जित आय और न ही किसी तरह की संपत्ति का हस्तांतरण। पार्टी का आरोप है कि ये सभी आरोप निराधार हैं और केवल राजनीतिक द्वेष तथा बदले की भावना से लगाए गए हैं।
विधानसभा परिसर में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायकों ने कहा कि यह फैसला न केवल उनके नेतृत्व के लिए बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की भावना की जीत है।
कांग्रेस ने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी और उसका नेतृत्व सत्य के लिए, लोकतंत्र की रक्षा के लिए और हर भारतीय के अधिकारों के लिए अपनी लड़ाई आगे भी जारी रखेगा।

