रायपुर/छत्तीसगढ़ विधानसभा में राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं जयंती के अवसर पर विशेष चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि समाज को चेतना और सार्वजनिक एकता से जोड़ने वाली शक्ति है।
मुख्यमंत्री ने कहा, जो समाज अपने इतिहास से सीख नहीं लेता, उसका भविष्य बर्बाद हो जाता है। आज के इस अवसर पर उन्होंने देश के सभी महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि वंदे मातरम हमारी गौरवगाथा का प्रतीक है, जिसे समझना और आत्मसात करना हर देशवासी के लिए जरूरी है।
सीएम साय ने राष्ट्रगीत की 150वीं जयंती पर विधानसभा में विशेष चर्चा आयोजित करने के लिए आभार जताया। साथ ही संसद में इस विषय पर चर्चा कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि वंदे मातरम ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देशवासियों को एकजुट किया और आज भी यह गीत राष्ट्रप्रेम, एकता और सांस्कृतिक चेतना का मजबूत आधार है।

