रायपुर/छत्तीसगढ़ में निवेश प्रस्तावों का क्रियान्वयन तेज़ी से हो रहा है। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि नवंबर 2024 से अब तक राज्य को 18 क्षेत्रों में 27.83 लाख करोड़ रुपये के 219 निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनसे करीब 1.5 लाख रोजगार सृजित होंगे।
मंत्री देवांगन ने कहा कि निवेश अब रायपुर तक सीमित नहीं है। 21 प्रतिशत प्रस्ताव बस्तर संभाग, 33 प्रतिशत रायपुर और शेष बिलासपुर, दुर्ग व सरगुजा संभागों में हैं, जिससे संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिल रहा है।
अब तक 6,063 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं, जिनसे 5,500 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। वहीं 109 परियोजनाएं उन्नत चरण में हैं, जो आने वाले समय में 87,132 रोजगार सृजित करेंगी।
प्रमुख परियोजनाओं में सेमीकंडक्टर फैक्ट्री, एआई डेटा सेंटर पार्क, सोलर प्लांट, सीमेंट उद्योग और बस्तर में 350-बेड अस्पताल शामिल हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब सेमीकंडक्टर, एआई, नवीकरणीय ऊर्जा और स्वास्थ्य जैसे नए क्षेत्रों का केंद्र बन रहा है। वहीं मंत्री देवांगन ने बताया कि पारदर्शी नीतियों और सरल प्रक्रियाओं से निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है।
सरकारी सुधारों के चलते छत्तीसगढ़ को DPIIT की चार श्रेणियों में ‘टॉप अचीवर’ का दर्जा मिला है।

