रायपुर/भारतीय रेलवे की अगले पाँच वर्षों में देश के 48 प्रमुख शहरों में रेल संचालन क्षमता दोगुनी करने की महत्वाकांक्षी योजना में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे राज्य के यात्रियों के लिए बड़ा तोहफ़ा बताते हुए कहा कि इससे कनेक्टिविटी, व्यापार, उद्योग और पर्यटन को नई गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर जंक्शन एक प्रमुख रेल हब है और क्षमता दोगुनी होने से अधिक ट्रेनें, बेहतर आवृत्ति और कम भीड़भाड़ का लाभ मिलेगा। रेल मंत्रालय के अनुसार अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, नए टर्मिनल, सिग्नलिंग-यार्ड आधुनिकीकरण, मल्टीट्रैकिंग और मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स विकसित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 41,000 करोड़ रुपये के निवेश से रेल नेटवर्क का विस्तार तेज़ी से चल रहा है। बजट 2025 में राज्य के लिए 6,925 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। राज्य में शत-प्रतिशत रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि यह पहल “विकसित भारत @2047” के लक्ष्य को मजबूती देगी।

