रायपुर/तमनार में हुई हालिया घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था और जनता की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है। किसी भी तरह की लापरवाही या गलत कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने प्रशासन को निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद तमनार की घटना को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। सरकार की ओर से साफ संकेत दिया गया है कि दोषी चाहे कोई भी हो, उसे कानून के दायरे में लाया जाएगा
फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर जांच की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

