रायपुर/छत्तीसगढ़ में बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय यात्रा के साथ ही सियासी तापमान तेज़ हो गया है। दुर्ग जिले के भिलाई में चल रही दिव्य हनुमंत कथा के बीच राजनीतिक बयानबाज़ी ने नया मोड़ ले लिया है।
प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर दिए गए बयान — “पलकों पर बिठाकर लाने” — पर अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखा पलटवार किया है।भूपेश बघेल ने कहा,“विजय शर्मा चाहें बाबा बागेश्वर को पलकों पर बिठाकर लाएं, कंधों पर बिठाकर लाएं या झूला झुलाकर लाएं, हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन सवाल ये है कि उन्हें सरकारी विमान में क्यों लाया गया? क्या सरकारी पैसों का दुरुपयोग नहीं हो रहा?”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस का रुख साफ करते हुए कहा कि पार्टी का स्टैंड बिल्कुल स्पष्ट है।“कांग्रेस मानती है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ढोंगी हैं। मैं कहता हूं कि वे जितनी कथा करनी है करें, लेकिन छत्तीसगढ़ से चंदा लेना बंद करें।”

