रायपुर/शराब घोटाले से जुड़े मामले में ईडी की छापेमारी पर सियासत तेज हो गई है। मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और इस पूरे मामले पर प्रशासनिक स्तर पर कड़ी निगरानी है। सभी लंबित रिपोर्ट मंगाई जा रही हैं और उन पर कार्रवाई होगी।
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने ईडी की कार्रवाई को खानापूर्ति बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि एजेंसियां केवल छोटी मछलियों पर हाथ डाल रही हैं, जबकि भारतमाला मुआवजा घोटाले में बड़ी मछलियां अब भी रडार से बाहर हैं। बैज ने बीजेपी के बड़े नेताओं के नाम सामने आने का भी दावा किया।
बताया गया है कि ईडी ने रायपुर और महासमुंद में कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी की। रायपुर में हरमीत खनूजा और महासमुंद में कारोबारी जसबीर सिंह बग्गा के यहां सात टीमों ने दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की जांच की, जबकि बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।

