रायपुर/छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने तमनार में हुई घटना के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बैज ने कहा कि रायगढ़ के तमनार स्थित गारे पेलमा सेक्टर-1 में जिंदल स्टील को दी गई ओपन कास्ट कोल माइन गांव, गरीब, किसान और आदिवासी विरोधी नीति का परिणाम है।
उन्होंने आरोप लगाया कि 8 दिसंबर को कराई गई जनसुनवाई फर्जी थी और ग्रामीणों की आपत्तियों को नजरअंदाज कर प्रशासन ने जबरन सहमति दिखाई। प्रभावित 14 गांवों के लोग अपनी पुश्तैनी जमीन, खेती और जंगल को बचाने के लिए 5 दिसंबर से शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उनसे संवाद करने के बजाय 27 दिसंबर को लाठीचार्ज, आंसू गैस और गिरफ्तारियों का सहारा लिया।
दीपक बैज ने कहा कि आंदोलन कुचलने के दौरान एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन जिंदल स्टील के हित में काम कर रहा है।।

