रायपुर/शराब घोटाला मामले में जेल में बंद चैतन्य बघेल को बड़ी राहत मिली है। बिलासपुर हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली है। चैतन्य बघेल जुलाई 2025 से न्यायिक हिरासत में थे।
चैतन्य बघेल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र हैं। उन्हें राज्य के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था। मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने जमानत देने का आदेश जारी किया।
हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जमानत मिलने के बाद चैतन्य बघेल के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।

