रायपुर/पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उप मुख्यमंत्री अरुण साव की तुलना ‘बंदर’ से किए जाने को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। एक ओर जहां डिप्टी CM अरुण साव ने बयान को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है, वहीं दूसरी ओर साहू समाज ने भी इसे अपमानजनक बताते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
भूपेश बघेल का बयान, सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, तीन दिन पहले बिलासपुर के लिंगियाडीह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि अरुण साव केवल उछल-कूद करने वाले बंदर की तरह हैं और दो साल में महज 950 मीटर सड़क ही बनवा पाए हैं। इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
‘शब्दों की मर्यादा होनी चाहिए’ – अरुण साव
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि राजनीतिक आलोचना अपनी जगह है, लेकिन भाषा की मर्यादा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और इस तरह की भाषा राजनीति में अक्षम्य है। नेताओं को अपनी बात रखने में संयम बरतना चाहिए।

