रायपुर/मुख्यमंत्री निवास में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव तथा अखिल भारतीय संत समिति, छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष आचार्य राकेश से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सौजन्य भेंट हुई।

इस अवसर पर प्रदेश में भाजपा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के साथ-साथ सनातन विचारधारा के प्रचार-प्रसार को लेकर सकारात्मक और सार्थक चर्चा हुई। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें सामाजिक-सांस्कृतिक विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन मूल्यों और संगठनात्मक मजबूती के साथ प्रदेश को विकास की नई दिशा देने के लिए सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है।

