रायपुर/छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार ने बिलासपुर को राज्य का अगला ग्रोथ इंजन बनाने का स्पष्ट संदेश दिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में बिलासपुर के अगले 10–15 वर्षों के शहरी विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया गया।
बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री, उप मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, विधायकगण, महापौर और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिससे केंद्र–राज्य समन्वय के महत्व को उजागर किया गया।
मुख्यमंत्री ने शहर के ट्रैफिक प्रबंधन, जल आपूर्ति, सीवरेज, ड्रेनेज, आवास और नगर नियोजन सहित समग्र विकास पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बिलासपुर को सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ का आर्थिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य हब बनाया जाएगा।
बैठक में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने रोडमैप के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। केंद्र–राज्य समन्वय से स्मार्ट सिटी, अमृत मिशन, हाउसिंग और नगरीय परिवहन जैसी योजनाओं में तेजी आएगी।
सरकार का कहना है कि बिलासपुर के औद्योगिक निवेश, शहरी रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में विस्तार से पूरे उत्तर छत्तीसगढ़ क्षेत्र को नई आर्थिक दिशा मिलेगी। यह योजना डबल इंजन सरकार की विकासोन्मुखी पहल और बिलासपुर को राष्ट्रीय शहरी विकास मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने का प्रतीक है।

