रायपुर/छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में होने वाले राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी को लेकर सियासी घमासान अब हाई कोर्ट तक पहुंच गया है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अध्यक्ष पद से हटाने की प्रक्रिया को चुनौती देते हुए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि उन्हें न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही सुनवाई का अवसर, इसके बावजूद पद से हटाने की कार्रवाई कर दी गई। उन्होंने इसे पूरी तरह असंवैधानिक और एकतरफा करार दिया है।
मामला तब और उलझ गया जब भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पद को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव दोनों ने अपना-अपना दावा पेश किया। सांसद बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि करीब 10 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के चलते जंबूरी को स्थगित किया गया था।

