गोवा/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गोवा प्रवास के दौरान गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच आपसी सहयोग, विकास से जुड़े विषयों और साझा हितों पर आत्मीय चर्चा हुई।
मुलाकात के दौरान राज्यों के बीच समन्वय बढ़ाने, अनुभव साझा करने और सहयोग के नए अवसरों पर भी विचार-विमर्श किया गया। यह भेंट छत्तीसगढ़ और गोवा के बीच बेहतर तालमेल और संवाद को मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

