रायपुर/श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया कि बीते दो वर्षों में श्रम विभाग के तहत 11.40 लाख श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। इनमें 9.4 लाख निर्माण श्रमिक शामिल हैं। विभाग की 71 योजनाओं से 29.55 लाख श्रमिकों को 804.77 करोड़ रुपये का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे खातों में दिया गया।
मंत्री ने बताया कि कारखानों का निरीक्षण अब स्वचलित प्रणाली से किया जा रहा है। दो साल में 2218 निरीक्षण हुए, 666 मामलों में अभियोजन दर्ज किया गया और 5 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत बीमित श्रमिकों की संख्या 4.60 लाख से बढ़कर 6.26 लाख हो गई है। रायपुर, कोरबा, रायगढ़ और भिलाई में 100 बिस्तर वाले अस्पताल संचालित हैं, जबकि बिलासपुर में नया अस्पताल जल्द शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि श्रमिक हित में सभी 17 बिजनेस रिफॉर्म्स लागू किए जा चुके हैं। महिलाओं को रात्रिपाली में सशर्त काम करने की अनुमति, नियत कालिक नियोजन कर्मकार की नई श्रेणी और कारखाना लाइसेंस की अवधि 15 वर्ष तक बढ़ाई गई है।आगामी योजनाओं में निर्माण श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण योजना, बच्चों के लिए अटल कैरियर निर्माण योजना, श्रम अन्न योजना का राज्यव्यापी विस्तार और शिकायत निवारण में एआई आधारित व्यवस्था शामिल है।

